BREKING NEWS

अवैध शराब पकड़ने गए आबकारी टीम को ग्रामीणों ने घेरा छुड़ाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

अवैध शराब पकड़ने गए आबकारी टीम को ग्रामीणों ने घेरा छुड़ाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

अब शराब पकड़ने के आबकारी टीम को ग्रामीणों ने घेरा छुड़ाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

Samachar Chhattisgarh Korba : कोरबा जिले का एक ऐसे गांव के लोग जहां लंबे समय से शराब का निर्माण कर उसकी अवैध बिक्री की जाती है और वहां एक बार फिर जांच करने गए लोगों को बंधक बना लिया गया इंग्लिश जानकारी के अनुसार ऊर्जा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटरी आश्रित मोहल्ला बैगचूल के धवाई भाटा मे सुबह-सुबह जब शराब पकड़ने गए आबकारी विभाग के टीम को गांव के ग्रामीणों ने घेरा करो पुलिस के सजक अभियान के तहत हुड्डा थाना क्षेत्र के बेगूचूल भाटा के बस्ती में सीएससी भूषण ट्रैक्टर के नेतृत्व में अवैध शराब पकड़ने पहुंचे पुलिस की गाड़ी को देख महिलाओं ने पुलिस के वहां के सामने आकर विरोध करने लगे और पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाया विवाद इतना बढ़ता देख घटना की जानकारी एसपी को सूचना दी गई इसके सूचना मिलते ही पुलिस लाइन से अन्य खाने से पुलिस बल बुलाया गया और मामले को किसी तरह से शांत कराया गया

Related Articles

Back to top button