कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुंकार पहाड़ी के पास एक अज्ञात युवक की अर्ध जली लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुंकार पहाड़ी के पास एक अज्ञात युवक की अर्ध जली लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुंकार पहाड़ी के पास एक अज्ञात युवक की अर्ध जली लाश मिलने से क्षेत्र में फैली बताया जा रहा कि कुछ ग्रामीण दिशा मैदान के लिए गए थे तब उन्होंने देखा कि एक युवक की अर्ध जली लास पड़ी हुई है इसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच को फोन के माध्यम से सूचना दी सरपंच मौके स्थल पर पहुंचकर कटघोरा पुलिस को सूचना दी इसकी सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है अभी तक की लाश की पहचान नहीं हो पाई है घटनास्थल पर एक जोड़ी चप्पल वा साइकिल मिली है वहां के लोगों को कहना है कि कुछ युवक यहां रात्रि शराब पीने आए होंगे और आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया होगा ऐसा लग रहा है कि युवक पर पेट्रोल छिड़क कर जलाया गया है और जलाने के बाद लास को उठाकर पहाड़ी के पीछे फेक दिया गया है