CRIME

बुजुर्ग की हत्या कर दीवारों पर धमकी भरा संदेश  गांव में दहशत फैलाने वाला और अपने आप को कलयुग का कल्कि बताने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा

बुजुर्ग की हत्या कर दीवारों पर धमकी भरा संदेश  गांव में दहशत फैलाने वाला और अपने आप को कलयुग का कल्कि बताने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा

गांव नवापारा  में   बुजुर्ग की किसी अज्ञात ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया जिसकी अगले दिन अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई और आरोपी ने दीवारों पर धमकी भरा संदेश लिखा जिसमें लिखा था कि अगली हत्या पकरिया गांव में होगी और मोनू उसका अगला निशान बनेगा इसके अलावा आरोपी ने गांव में शराबबंदी की भी मांग की थी यह सब देखकर गांव में दहशत का माहौल बन गया था पुलिस ने अलग अलग टीम का गठन कर हर एंगल से बारीकी से जांच किया गया जिसमें पता चला कि मृतक राम सिंह कंवर का बेटा का गांव महिला के साथ अवैध संबंध था जिस महिला के साथ आरोपी के अवैध संबंध थे जिसे आरोपी ने मृतक के बेटे जगदीश कुमार की हत्या की साजिश रची थी लेकिन गलती से उसने उसके पिता राम सिंह कंवर की हत्या कर दी खुद को कलयुग का कल्की बताने वाले इस आरोपी का नाम विकास कुमार यादव कोरबा चांपा जिले की सिवनी गांव के निवासी है और आरोपी ने गांव में दशक फैलाने के लिए मुक्तिधाम में तलवार और धमकी भरी चिट्ठी भी रखी थी

Related Articles

Back to top button