BREKING NEWS

कोरबा को मिली बड़ी सौगात — एमजेएम हॉस्पिटल का शुभारंभ कल

उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे उद्घाटन, शहर को मिलेगा अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल

कोरबा को मिली बड़ी सौगात — एमजेएम हॉस्पिटल का शुभारंभ कल

 

उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे उद्घाटन, शहर को मिलेगा अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल

Samachar Chhattisgarh Korba.कोरबा | शहर की जनता को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रायपुर या बिलासपुर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। 20 जुलाई 2025 को कोरबा को मिलेगा अपना ‘एम्स सरीखा’ पहला किफायती और हाईटेक हॉस्पिटल — मीना जैन मेमोरियल (एमजेएम) हॉस्पिटल।

मीना जैन मेमोरियल (एम.जे.एम.) हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह पूज्य गुरूमाता 105 आर्यिका  अखंडमती माताजी एवं अभेदमती माताजी के पावन सान्निध्य में होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण साव उप मुख्यमंत्री – छत्तीसगढ़ शासन होंगे। समारोह की अध्यक्षता लखन लाल देवांगन वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन करेंगे। विशिष्ट अतिथि

संजू देवी राजपूत महापौर नगर पालिका निगम, कोरबा होंगी।नया बस स्टैंड, विशाल मेगामार्ट के सामने, कोरबा हॉस्पिटल का शुभारम्भ कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से निश्चित किया गया है। डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. प्रिंस जैन, डॉ. आकांक्षा जैन, डॉ. निखिल जैन, डॉ. शेफाली जैन ने इस अवसर के लिए स्नेह आमंत्रण प्रेषित किया है।

डॉ. प्रिंस जैन ने बताया कि मीना जैन मेमोरियल (MJM) हॉस्पिटल से स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक क्रांति आएगी। वर्षों से इंतजार था एक ऐसे अस्पताल का जो इलाज में गुणवत्ता भी दे और खर्च में राहत भी। अब यह इंतजार खत्म हो रहा है, क्योंकि मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल (MJM) का शुभारंभ कोरबा में हो रहा है। एक ऐसा मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जो न सिर्फ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, बल्कि कोरबा का सबसे भरोसेमंद और किफायती अस्पताल भी साबित होने जा रहा है।

 

0 अब रायपुर-बिलासपुर जाना नहीं पड़ेगा

एमजेएम की सबसे बड़ी खासियत है कि यह रायपुर जैसी सुविधाएं, अब कोरबा में आधे से भी कम खर्च पर उपलब्ध करा रहा है। यह हॉस्पिटल एक ही छत के नीचे 100 बेड, 22 बेड आईसीयू, 5 बेड एनआईसीयू, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 24 घंटे इमरजेंसी, सोनोग्राफी, एक्सरे, सी.टी. स्कैन और हाईटेक पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं देगा।

 

0 कोरबा की जनता को समर्पित स्वास्थ्य मिशन*

 

– 24×7 इलाज की सुविधा

 

– नॉर्मल और ऑपरेशन डिलीवरी, महिला चिकित्सा सेवाएं

 

– इको, टीएमटी, हार्ट अटैक यूनिट, व फिजियोथेरेपी

 

– फार्मेसी, कार्डियक एम्बुलेंस, प्राइवेट/सेमी प्राइवेट रूम

Related Articles

Back to top button