CRIME
कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के अंतर्गत पुल के नीचे एक युवक की अर्धजली लाश मिल ने से क्षेत्र में फैली सनसनी
कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के अंतर्गत पुल के नीचे एक युवक की अर्धजली लाश मिल ने से क्षेत्र में फैली सनसनी
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेंदू भाठा का है जहां पुल के नीचे एक युवक की अर्ध जली लाश मिली है वहां के ग्रामीणों ने बताया कि वह किसी काम से पल के नीचे से गुजर रहे थे उसी समय एक ग्रामीण की नजर उसे अर्धजली लास पर पड़ी इस घटना की सूचना वहां के लोगों ने पाली थाना पुलिस को दि घटना के सूचना मिलते ही पाली पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके स्थल पर पहुंच कर जान शुरू कर दी है मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है पुलिस के जांच के बाद ही साफ पता चल पाएगा कि मृतक कहां का रहने वाला है