कोरबा में लव जिहाद का मामला गरमाया – शोभा सिंह प्रकरण में हिन्दू संगठनों की आपत्ति, प्रशासन से की सख़्त कार्रवाई की मांग-

कोरबा में लव जिहाद का मामला गरमाया – शोभा सिंह प्रकरण में हिन्दू संगठनों की आपत्ति, प्रशासन से की सख़्त कार्रवाई की मांग-
Samachar Chhattisgarh Korba.कोरबा ज़िले में विगत तीन महीनों से चर्चा का विषय बना कुमारी शोभा सिंह – तौसीफ मेमन विवाह मामला अब एक नया मोड़ लेता दिख रहा है। हिन्दू जागरण मंच की अगुवाई में अन्य हिन्दू संगठनों के माननीय सदस्यों, राजपूत क्षत्रिय समाज के माननीय अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह जी सहित समाज के दायित्ववान सदस्यों एवं कुमारी शोभा सिंह की माँ ने जिला विवाह अधिकारी के समक्ष विशेष विवाह अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत विवाह के खिलाफ विधिवत आपत्ति दर्ज कराई।
साथ ही फर्जी दस्तावेजों के आरोप – लड़की की पहचान बदले जाने का दावा
समाज द्वारा प्रस्तुत तथ्यों के अनुसार, 23 अप्रैल 2023 को पश्चिम बंगाल स्थित मुस्लिम मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र में युवती का नाम “सोना मेमन” अंकित है, जबकि 24 अप्रैल 2025 को प्रस्तुत एक अन्य दस्तावेज में उसका नाम पुनः “शोभा सिंह” दर्शाया गया है। यह कथित रूप से धोखाधड़ी एवं षड्यंत्र के तहत किया गया प्रयास बताया गया है, जिससे युवती की पहचान बदली गई।
एफआईआर की मांग और सुरक्षा की अपील
संगठनों ने प्रशासन से निम्नलिखित मांगें रखी हैं:
आरोपी तौसीफ मेमन एवं उसके सहयोगियों पर धोखाधड़ी, षड्यंत्र, एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विवाह रचाने जैसे गंभीर आरोपों में तत्काल FIR दर्ज की जाए।
विवाह प्रमाणपत्र जारी करने में शामिल पश्चिम बंगाल से लेकर कोरबा तक के अधिकारियों की गहन जांच की जाए।
आरोपी पर धर्मांतरण के लिए मानसिक दबाव, और देशद्रोह जैसी धाराओं में मुकदमा चलाया जाए।
पीड़िता एवं उसके परिजनों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए।
सामाजिक संगठनों का स्पष्ट संदेश – “हिंदू बेटियों की अस्मिता पर हमला”
राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह जी ने कहा:
यह सिर्फ एक युवती को धोखा देने का मामला नहीं है, बल्कि यह हिंदू समाज की बेटियों की अस्मिता और संस्कृति पर किया गया सुनियोजित हमला है। आरोपी युवक ने षड्यंत्रपूर्वक युवती की पहचान बदलकर, फर्जी कागज़ात के जरिए उसे मानसिक, सामाजिक और धार्मिक रूप से तोड़ने का प्रयास किया है।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, अन्य हिन्दू संगठनों एवं क्षत्रिय समाज ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर उचित कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, तो कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में उग्र आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपा गया – पुलिस और न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग
समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक एवं माननीय न्यायालय को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए और फर्जी दस्तावेजों के सहारे की गई इस सुनियोजित धोखाधड़ी को रोका जाए।
प्रशासन की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा
अब तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है, और निकट भविष्य में महत्वपूर्ण कार्यवाही होने की संभावना जताई