BREKING NEWS

चलती कार में लगी आग पिता पुत्र बाल बाल बच्चे

चलती कार में लगी आग पिता पुत्र बाल बाल बच्चे

 

कोरबा जिले के हसदेव बराज दरी के समीप 8:00 बजे के लगभग एक चलती कार में आग लगने की खबर सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर आ रही है स्विफ्ट डिजायर कार cg 12 AM 4455 में हसदेव बराज के ध्यानचंद चौक के समीप में चलती कार मे लग गई आग और देखते ही देखते कार पूरी तरह से चलकर खाक हो गई बताया जा रहा है कि कार में पिता एवं पुत्र सावर थे तब चलती कार मे एका एका एक आग लग गई किसी तरह से पिता ओर पुत्र कार से निकल गये ओर देखते ही देखते आग विकारल रूप ले लिया ओर धू धू कार जल ने लगई कार को जलता देख वाह लोगो की भीड़ इकठा हो गईओर अफरा तफरी की माहौल निर्मित हो गई इसकी सूचना स्थानी लोगो ने दर्री पुलिस को दि जिसका सूचना मिलते ही सीएसईबी एवं बालकों की अग्नि समन मौके पर इस्थल पहुंच कर कड़ी मसकद के बाद आग पर काबू पा लिया गया कार में आग कैसे लगी है यह पुलिस की जांच के बाद पता चल पाएगा

Related Articles

Back to top button