Social

जिला पुलिस कोरबा द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन ग्राउंड कोरबा से स्वास्थ्य जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली गई ।

फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” की थीम पर निकली गई कोरबा पुलिस द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल रैली। निकाली गईं

 

 

जिला पुलिस कोरबा द्वारा पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन ग्राउंड कोरबा से स्वास्थ्य जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली गई ।

 

फिट इंडिया मिशन के तहत

the sunday on cycle

फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” की थीम पर निकली गई कोरबा पुलिस द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल रैली। निकाली गईं

 

साइकिल रैली में जिला बल, नगर सेना व एनसीसी कैडेट के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए ।

 

 

Samachar Chhattisgarh : केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित अभियान में “खेलो इंडिया योजना” के “फिट इंडिया पहल” के तहत और फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश से माननीय केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अभियान के तहत्

फिट इंडिया मिशन के तहत

the sunday on cycle

“फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” की थीम पर अपनी फिटनेस को बेहतर करने और एक्सरसाइज /साइकिलिंग को दिनचर्या में शामिल करने हेतु जिला पुलिस कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में दिनांक- 6/4/2025, रक्षित केंद्र ग्राउंड कोरबा से स्वास्थ्य जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली गई। पुलिस बल नगरसेना और एनसीसी के अधिकारी कर्मचारी द्वारा साइकिल रैली निकाली गई, पुलिस विभाग द्वारा अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ सभी लोग अपनी बेहतर स्वास्थ बनाये रखने हेतु प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट अपने शारीरिक व्यायाम के लिए समय निकाले ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीतिश ठाकुर द्वारा सभी को संबोधित करते हुए फोर्स के जवानों, से अपील किया कि अपने पसंद से साइकिलिंग, रनिंग, वॉकिंग या अन्य गतिविधियों को अपने दिनचर्या में शामिल कर ओवरइटिंग से बचे ताकि पाचन संबंधी समस्या से दूर अधिकतर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पेट की समस्याओं से शुरू होती है इन सभी बीमारी से बचाव के लिए नियमित व्यायाम करें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखें।

 

उक्त फिटनेस रैली निर्धारित रूट प्लान पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू होकर – कोसाबादी चौक – सुभाष चौक – महाराणा प्रताप चौक – गुरु घासीदास चौक – टीपी नगर चौक -सीएसईबी चौक – जैन चौक – VIP रोड -आईटीआई कोसाबादी चौक- से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समापन किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीतिश ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा एवं निरीक्षक रूपक शर्मा, अभिनव कांत, ललित चंद्रा, दुर्गेश वर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे उक्त मिशन के दौरान लगभग 120 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए ।

Related Articles

Back to top button