Featured

छत्तीसगढ़ : साहसी छात्रा ने केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक पर लगाया नकल कराने का गंभीर आरोप, सक्षम अधिकारी के सामने फिर से पेपर देने की रखी मांग

मुंगेली। जिले के एक सरकारी स्कूल में आयोजित किए गए 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष की ओर से नकल कराने का मामला सामने आया है. एक छात्रा ने परीक्षा के दौरान नकल कराने का आरोप लगाया है. उसने पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष के विरुद्ध एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग है. मामला जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल राम्हेपुर(N) का है.

12वीं की छात्रा दीपिका जायसवाल ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसमें लिखा है कि पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष की ओर से हिंदी के पेपर में पर्सनली रूप नकल कराया गया है. इससे मानसिक रूप से मैं विचलित हो गई और परीक्षा ठीक से नहीं दे पाई. इसलिए किसी भी सक्षम अधिकारी के सामने मुझे पुनः परीक्षा दिलाने की अनुमति दें.

वहीं इस मामले में जिला सिक्षा अधिकारी ने जांच कराने की बात कही है. प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button