थाना – बाराद्वार जिला सक्ती कोरक्स बिक्री हेतु ग्राहक इंतजार करने वाले 02 अपराधी के विरूध्द कार्यवाही कर
100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफतार कर जेल भेजा गया

थाना – बाराद्वार जिला सक्ती
कोरक्स बिक्री हेतु ग्राहक इंतजार करने वाले 02 अपराधी के विरूध्द कार्यवाही कर 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफतार कर जेल भेजा गया।
नाम आरोपी – 01. युसुफ मोहम्मद पिता रसुल मोहम्मद उम्र 50 साल निवासी मंद्रागोंढ़ी थाना सक्ती जिला
सक्ती(छग)
02. प्रकाश कुमार यादव उर्फ भांचा पिता कीर्तन यादव उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 बाराद्वार थाना
Samachar Chhattisgarh : घटना का विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा शंति व्यवस्था रखने के मददेनजर रखते हुये अवैध जुआ, शराब, मादक पदार्थ बिक्री व परिवहन करने वाले अपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हरीश यादव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरी. लखन लाल पटेल थाना बाराद्वार दिनांक 12.04.25 को मुखबीर से सुचना मिला कि नहर पार डुमरपारा क्रांसिंग पुल के पास डुमरपारा आम जगह के सामने में में 02 व्यक्ति अपने -अपने हाथ में थैला रखा है जिसके अंदर मादक पदार्थ कोडिन सिरफ रखा है उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश इंतजार कर रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी युसूप मोह.मादक एवं प्रकाश कुमार यादव उर्फ भांचा के कब्जे से 1000
नग मादक पदार्थ सिरफ कुल जुमला 10 लीटर कीमती 19140 रूप्यें मादक पदार्थ को जप्त किया गया जिसे नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर धारा 21 सी नारकोटिक्स एक्ट का सबुत पाये जाने से आरोेपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन लाल पटेल, सउनि नजीर हुसैन ,प्रआर. श्रीकांत संेगर ,आर. योगेश राठौर , आर. किशोर सिदार ,आर. रामनिवास उरांव, आर. बुधेशर पटेल का योगदान रहा ।