Accident
दीपक थाना में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र कवर की सड़क दुर्घटना में मौत

दीपक थाना में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र कवर की सड़क दुर्घटना में मौत
कोरबा जिले के दीपिका थाना में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र कवर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई
बताया जा रहा है बाइक से कटघोरा निवास स्थान से रात्रि गश्ती करने के लिए दीपिका थाना के लिए निकला था जहां जवाली पुल के पास खड़ी ट्रक से जा टकराया टकर इतनी जबरदस्त थी की आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई थोड़ी सी चूक ने लिया आरक्षक भूपेंद्र कुमार की जान आरक्षक होने के बाद भी हेलमेट नहीं लगाना पड़ा भारी सर पर चोट लगने की वजह से हुई आरक्षक की मौत पूरा घटना बाकी थाना बाकी मोगरा क्षेत्र की है वहीं घटना की जानकारी उसके परिवार वालों को दे दी गई है इस घटना के बाद पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त है