CRIME

नव पदस्थ थाना प्रभारी बाराद्वार द्वारा विशेष अभियान के तहत अवैध शराब कोचिया के विरूध्द ताबातोड कार्यवाही

10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफतार कर जेल भेजा गया। 

 

 

नव पदस्थ थाना प्रभारी बाराद्वार द्वारा विशेष अभियान के तहत अवैध शराब कोचिया के विरूध्द ताबातोड कार्यवाही

10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफतार कर जेल भेजा गया।

नाम आरोपी – मनोज कुमार रात्रे पिता कांशी राम रात्रे उम्र 45 वर्ष साकिन राजाभांठा बेल्हा्डीह थाना बाराद्वार जिला सक्ती

Samachar Chhattisgarh :जिला शक्ति घटना का विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा महोदया द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ, गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय,  हरीश यादव जी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार   मुखबीर की सुचना पर राजाभांठा बेल्हाडीह में टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी मनोज कुमार रात्रे पिता कांशी राम रात्रे उम्र 45 वर्ष साकिन राजाभांठा बेल्हा्डीह थाना बाराद्वार जिला सक्ती के कब्जे से 10 लीटर हांथ भंटटी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रूपये को जप्त किया गया जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोेपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन पटेल, प्रआर. देव नारायण चंद्रा ,प्रआर मनीष राजपूत, प्रआर. श्रीकांत सेंगर, आर. दिलसाय सोनवानी, नंदगोपाल दिवाकर, रतन विश्वकर्मा , आर. गौतम तेन्दुलकर आर. कंचन सिदार , मआर. लक्ष्मीन सिदार का योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button