CRIME

नाबालिक लडकी को शादी का झांसा देकर जबरजस्ती दुराचार करना घर मे बताने पर जान से मारने की धमकी आरोपी गिरफ्तार 

नाबालिक लडकी को शादी का झांसा देकर जबरजस्ती दुराचार करना घर मे बताने पर जान से मारने की धमकी आरोपी गिरफ्तार

 

आरोपी – मोहित रात्रे पिता श्याम लाल रात्रे उम्र 18 वर्ष 02 माह निवासी रायपुरा भांठापारा थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग)

 

Samachar Chhattisgarh  : विवरण- इस प्रकार है कि प्रार्थीया के द्वारा अपनी नाबालिक बेटी पीड़िता को आरोपी मोहित रात्रे के द्वारा पीड़िता को तुमसे प्यार करता हॅू शादी करने की झांसा देकर के रात्रि 10.00 बजे गांव के ललीत सतनामी के खेत एवं के 11.00 बजे बंशी सतनामी के टुटे हुये घर में ले जाकर जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुराचार (बलात्कार) करने तथा पीडिता को घटना के बारे मे किसी को बताने पर जान मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश पर मुखबीर की सूचना पर ग्राम रायपुरा भांठा से आरोपी मोहित रात्रे पिता श्याम लाल रात्रे उम्र 18 वर्ष 02 माह निवासी रायपुरा भांठापारा थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) के विरूध्द कार्यवाही करते हुये दिनांक को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल ,सउनि यशवंत राठौर, प्रआर.देवनारायण चंद्रा, आर. योगेश राठौर ,आर. दिलसाय सेानवानी, आर. जितेन्द्र सिदार, आर. किशोर सिदार का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button