Featured

2 बच्चों ने पीया कीटनाशक, अस्पताल में इलाज जारी

जगदलपुर : कोड़ेनार थाना क्षेत्र के कुरुसपाल में रहने वाले संपत की 2 साल की बेटी ने खेलने के दौरान कीटनाशक दवा पी ली, जिसे देख परिजनों ने पहले तोकापाल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेज दिया गया, जहाँ उपचार जारी है।
परिजनों ने बताया कि रमिता शनिवार की सुबह अपने घर के पास रहने वाले 4 बच्चों के साथ खेल रही थी, घर के अन्य बच्चे स्कूल गए हुए थे, जबकि माता-पिता दूसरी तरफ काम कर रहे थे। खेलने के दौरान बच्ची नेे खेत में छिडक़ाव करने वाली दवाई पी ली।
बच्ची के मुँह से निकलते झाग को उसके भाई समनाथ ने देखा। दवाई की बदबू को पहचानने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए तोकापाल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से मेकाज भेज दिया गया, जहाँ बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button