माँ तो माँ होती है” — नाग से भिड़ी मुर्गी ने जान देकर बचाए बच्चे, फिर RCRS टीम ने किया सफल रेस्क्यू

- “माँ तो माँ होती है” — नाग से भिड़ी मुर्गी ने जान देकर बचाए बच्चे, फिर RCRS टीम ने किया सफल रेस्क्यू
नकटीखार गांव मे एक ऐसी घटना घटी, जिसने माँ के त्याग और इंसानियत की सेवा दोनों का ज़िंदा उदाहरण पेश किया।
Samachar Chhattisgarh Korba.रात करीब 10:25 बजे एक जहरीला नाग एक घर में घुस आया, जहाँ एक मुर्गी अपने नन्हें चूजों के साथ थी। नाग ने जैसे ही हमला किया, उस माँ जैसी मुर्गी ने अपनी जान की परवाह किए बिना नाग से भिड़ंत ले ली। आखिरकार, नाग के डसने से मुर्गी की जान चली गई, लेकिन उसके साहस के कारण सभी चूजे सुरक्षित बच गए।
घटना से घर में अफरातफरी मच गई। तुरंत RCRS टीम को सूचना दी गई।
टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव और सदस्य सागर व अजय मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए विषैले कोबरा का सफल रेस्क्यू किया।
घरवालों ने राहत की साँस ली और RCRS टीम का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
प्रत्यक्षदर्शी द्वारिका एक्का ने कहा:
“यह पूरी घटना मानो एक फिल्म की तरह थी — पहले एक माँ ने बलिदान दिया और फिर इंसानों ने इंसानियत दिखाई।”
इस घटना ने साबित कर दिया कि न सिर्फ माँ, बल्कि हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी स्वार्थ के जीवन बचाने में जुटे हैं।