बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के पंखा दफाई में एक व्यक्ति की खून से लतपत लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के पंखा दफाई में एक व्यक्ति की खून से लतपत लाश मिलने से क्षेत्र में फैयली सनसनी
Samachar Chhattisgarh.कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के दो नंबर पखा दफाई में एक व्यक्ति की खून से लत पत लाश मिलने क्षेत्र में फैली सनसनी जानकारी के अनुसार, तिरिथ राम यादव नामक व्यक्ति की बीती रात अज्ञात हमलावर ने हत्या कर दी।
घटना रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब मृतक अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के आँगन में ही उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बांकी मोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया ।
मृतक पेशे से राजमिस्त्री काम करता था इस घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है ।