महाराणा प्रताप नगर स्थित मकान में चोरों ने बनाया निशाना सोने के चांदी के आभूषण सहित नदी रकम पार

महाराणा प्रताप नगर स्थित मकान में चोरों ने बनाया निशाना सोने के चांदी के आभूषण सहित नदी रकम पार
कोरबा जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। आए दिन यहां चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी मे बीती रात रामपुर सिविल लाइन क्षेत्र में महाराणा प्रताप नगर स्थित मकान एमआईजी1/139नंबर के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। ओर चोरों ने लगभग 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात सहित 50 हजार नगद पार कर दिया। चोरी की घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक कुछ हफ्तों से बाहर गए हुए हैं और मकान के ऊपरी हिस्से में किराएदार रहते हैं जिससे चोरी ने चोरी का अंजाम देने के लिए बाहर से दरवाजा बंद कर दिए और रात के वक्त चोरी की घटना का अंजाम दिए जब सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना उनके परिजनों ने मकान मालिक को दिए इस घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने में देने के पश्चात पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और डॉग स्कॉड के माध्यम से जोड़ों का सुराग लगाने का प्रयास किया पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक रात को बाहर घूमते नजर आए फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है