Social

श्री श्याम मित्र मंडल समिति की आपातकालीन आमसभा 10 जून को

श्री श्याम मित्र मंडल समिति की आपातकालीन आमसभा 10 जून को

 

Samast Chhattisgarh. श्री श्याम मित्र मंडल समिति, कोरबा ने 10 जून 2025 को एक आपातकालीन आमसभा आयोजित करने की घोषणा की है। यह सभा श्री श्याम मंदिर प्रांगण, कोरबा में सायं 5:00 बजे होगी। उच्च न्यायालय के निर्देश पर रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटी, रायपुर द्वारा 1 अक्टूबर 2024 को हुए समिति के चुनाव को अमान्य घोषित किए जाने के बाद समिति वर्तमान में कार्यकारणी विहीन स्थिति में है। इस असमंजस को दूर करने और समिति के भविष्य को लेकर निर्णय लेने के लिए यह सभा बुलाई गई है।

 

 

 

आमसभा का आयोजन पूर्व अध्यक्षों की सामूहिक सहमति से किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य समिति की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करना और संस्था के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक निर्णय लेना है। सभा में निम्नलिखित एजेंडा पर विचार-विमर्श होगा:

 

समिति की वर्तमान स्थिति और उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा। संस्था के निर्बाध संचालन के लिए ठोस कदम और निर्णय।

रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटी, रायपुर ने माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर 2024 को हुए समिति के चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया था। इसके परिणामस्वरूप, समिति वर्तमान में बिना कार्यकारणी के कार्य कर रही है, जिससे इसके संचालन में कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इस स्थिति को संबोधित करने के लिए यह आपातकालीन सभा बुलाई गई है।

 

श्री श्याम मित्र मंडल समिति ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण सभा में समय पर उपस्थित होकर अपने सुझाव और सहयोग प्रदान करें। समिति ने जोर देकर कहा कि यह सभा संस्था के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अवसर है, और सभी सदस्यों की भागीदारी आवश्यक है।

 

यह सभा श्री श्याम मित्र मंडल समिति के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है। समिति के भविष्य और इसके संचालन को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस सभा में लिए गए निर्णय महत्वपूर्ण होंगे। स्थानीय समुदाय और समिति के सदस्य इस सभा के परिणामों पर नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button