Social

शतक कोरबा और सजक कोरबा अभियान के तहेत पुलिस ने सर्वमंगला  चौक में  राहगीरों की प्यास बुझाने.के लिए किया प्याऊ घर का शुभारंभ

 

शतक कोरबा और सजक कोरबा अभियान के तहेत पुलिस ने सर्वमंगला  चौक में  राहगीरों की प्यास बुझाने.के लिए किया प्याऊ घर का शुभारंभ

कोरबा: सर्वमंगला चौक में भीषण गर्मी को देखते हुए पुलिस विभाग ने एक सहरानीय पहल की है। सर्वमंगला चौकी प्रभारी ने प्याऊ घर की शुरुआत की गई है। सीएसपी विमल पाठक ने आमजन को शीतल जल पिलाकर इसका शुभारंभ किया और कहा कि एक पेड़ मां के नाम फलदार वृक्ष का वितरण कर राहगीरों से वृक्ष लगाने एवं यातायात नियम का पालन करने को कहा गया।सीएसपी विमल पाठक ने बताया कि इस भीषण गर्मी और लू का प्रकोप चल रहा है,इससे राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है। कार्यक्रम में सर्वमंंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी और कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा समेत पुलिस के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button