CRIME

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरमोरा के सूने मकान मे लाखों की चोरी

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरमोरा के सूने मकान मे लाखों की चोरी

 

Samachar Chhattisgarh : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरमोरा के सूने मकान में लाखों की चोरी मिली जानकारी के अनुसार खरमोर टावर के पास वीरेंद्र पटेल अपने परिवार के साथ रहता है जो अपने नए घर को बंद कर रात को अपने परिवार के साथ दादर के पुराने मकान में रुक गया था जब सुबह अपने नए घर पर आकर देखा तो घर के बाहर का ताला टूटा हुआ मिला और जब अंदर गया तो उसके होस उड़ गए देखा की दोनों रूम की अलमारी टुटा मिला जिसमे से सोने चांदी के जेवरात और 25000 कैस लेकर फरार हो गए थे इसी सुचना पर पुलिस मौके स्थल पर आकर जांच शुरू कर दी है और पुलिस सभी सीसी टीवी कैमरे खागाले जा रहे हैं और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही हैमिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में कुछ दिन पहले एक निर्माण दिन मकान में चोरों ने 2 कुंटल राड ओर बोर की चोरी हुई थी जो आज तक पता नहीं चल पाया बताया जाता है की पहले असमाजिक तत्व के द्वारा पहले रेकी की जाती है फिर सुने घर देख कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता

Related Articles

Back to top button