स्लग दो युवक पर क्रूरता मारपीट पूर्वक की गई ठेके द्वारा द्वारा करंट भी छुया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे

स्लग दो युवक पर क्रूरता मारपीट पूर्वक की गई ठेके द्वारा द्वारा करंट भी छुया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे
कोरबा जिले में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से काम कराने के लिए लाए गए दलित 2 युवकों से क्रूरता पूर्वक मारपीट की गई,उन्हें करेंट छूआया गया
Samachar Chhattisgarh : कोरबा जिले में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से काम कराने के लिए लाए गए दलित 2 युवकों से क्रूरता पूर्वक मारपीट की गई,उन्हें करेंट छूआया गया। भीलवाड़ा पुलिस से प्राप्त मेमो के आधार पर सिविल लाइन, रामपुर थाना में गैर जमानती धाराओं कर तहत अपराध दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान प्रान्त के भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र से युवकों को कोरबा लाया गया था। सिविल लाइन थाना क्ष्रेत्र के खपराभट्ठा बुधवारी में आइसक्रीम फैक्ट्री है। यहां पर काम कराने लाए गए कर्मियों के साथ 14 अप्रैल 2024 को अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया।
गुलाबपुरा क्षेत्र के युवकों पर काम के दौरान चोरी का आरोप लगाकर उनके कपड़े उतारे, उन्हें करंट प्रवाहित तार छुआया गया और बुरी तरह से पीटा भी गया। जिसका वीडियो वायरल है। इस दौरान लड़के जान की गुहार लगाते रहे और कहते रहे कि “मेरे पिताजी को बुला लो” जिस पर कथित ठेकेदार का कथन था कि, “मर जाएगा तो घर ले चले जाएंगे”। पुलिस कर रही है मामले की जांच