
20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफतार , भेजा गया जेल
नाम आरोपी-. राजू खांडे पिता कुरु खांडे उम्र 40 साल निवासी दर्राभाटा थाना बाराद्वार, जिला सक्ती(छग)
घटना का विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ, गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु अधिक अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , हरीश यादव जी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार द्वारा दिनांक 05.07.25 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम दर्राभाटा में टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी. राजू खांडे पिता कुरु खांडे उम्र 40 साल निवासी दर्राभाटा थाना बाराद्वार, जिला सक्ती(छग) के कब्जे से कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई कीमति 2000/- रूपये को जप्त किया गया जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोेपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन लाल पटेल, उप निरी. भूपेन्द्र चंद्रा प्रआर. मनीष राजपूत,आर. योगेश राठौर, आर. रामनिवास उरांव , का योगदान रहा ।