Accident
निर्माणधीन मकान का सीढ़ी ढहने से तीन मजदूर सहित एक नाबालिक घायल

निर्माणधीन मकान का सीढ़ी ढहने से तीन मजदूर सहित एक नाबालिक घायल
कोरबा, जिले के पुराना बस स्टैंड के पास मार्डन कपड़े की दुकान के पीछे निर्माणाधीन भवन का कार्य चल रहा है जहां 3 मजदूर जिस सीढ़ी पर काम कर रहे थे तभी अचानक सीडी भड़भड़ा कर गिर गया जिसे 13 फिट ऊंचाई से 3 मजदूर गिर कर मालवे से दब गए जिससे मजदूरों को काफी गंभीर चोट आई है जहां स्थानीय लोगों की मददसे घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है बताया जा रहा कि हादसे मे एक महिला मजदूर के पैर पर छड़ घुस कर आर पार हो गया है एक मजदूर हाथ पर गंभीर चोट आई है इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है पुलिस मामलेकी जांच कर रही है