BREKING NEWS

कोरबा के कोरबी गांव में बीती रात युवक पर जानलेवा हमला, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल क्षेत्रफल सैनी पुलिस कार्य के मामलेकी जांच

 

कोरबा कोरवी चोटिया कोरबा जिले में रविवार की देर शाम सराफा व्यवसायी की हत्या उनके घर में कर देने का मामला सामने आया था जिससे व्यवसाययों में भय उत्पन्न है इसी कड़ी में बीती रात जिले के सीमांत इलाके में गोली जैसा कुछ चलने की खबर निकलकर सामने आ रही है जिस इलाके में सनसनी फैल गई है मिली जानकारी के अनुसार कोरबी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम कोरबी का उपसरपंच कृष्णा पांडे नाम के साथी के साथ बुढ़ापारा मोहल्ले में गया हुआ था वहां से दोनों अपने घर जाने के लिए मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने घर के लिए जा रहे थे तब भी अचानक पीछे की ओर से पटाखा फूटने जैसी कुछ आवाज आई तब उसे उप सरपंच ने सोचा की बाइक में कोई पत्थर टकराया होगा और उसी की आवाज होगी जब उप सरपंच पीछे की ओर देखा तो गाड़ी में सवार उसका साथी कृष्णा पांडे खून से लथपथ नजर आया और देखा कि उसके पीठ से खून बह रहा था तभी बिना देरी की आनंद-फ़नन में वहां के स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए घायल को काटकोरा के अस्पताल लाया गया यहां प्रारंभिक उपचार के तत्काल बाद उच्च उपचार हेतु बिलासपुर रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि गंभीर कृष्णा पांडे नामक युवक के रीड की हड्डी में कुछ गोली जैसा फंसे होने की डॉक्टर ने बात कही है इस घटना की सूचना मिलते ही कोई भी पुलिस दलबल के साथ अस्पताल पहुंची युवक पर किसी ने गोली चलाई या फिर छर्रा वाली बंदूक से हमला किया गया है इसकी अभी तक की पुष्टि नहीं हो पाई है कोरवी पुलिस ने उच्च अधिकारी का अवगत कराने के साथ जाट प्रताप शुरू कर दी है इस घटना के बाद से घटना के आसपास ग्राम वासियों में एक डर सा माहौल व्याप्त हुआ है

Related Articles

Back to top button