BREKING NEWS

शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में हो रहा अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण।

 

 

शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में हो रहा अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण।

 

शिव भक्तों की उमड़ रही भीड़

 

यहां बैठकर कथा श्रवण करना साक्षात पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सामने बैठकर कथा श्रवण करने जैसा- श्रद्धालुगण

 

अपनी वाणी मे बैलेंस बनाकर निंदा चुगली आदि से बचना चाहिये-पंडित प्रदीप मिश्रा

 

निंदा एवं चुगली शिव की प्राप्ति ये सबसे बड़े बाधक- पंडित प्रदीप मिश्रा

 

Samachar Chhattisgarh Korba.अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की दिनाँक 12 जुलाई से 18 जुलाई तक कोरबा में हो रही शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में प्रतिदिन मध्यान्ह 1 बजे से सायं 4 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कथा श्रवण कर रहे श्रद्धालुगण ने बताया की यहां इस पंडाल में बैठकर कथा श्रवण करने से ऐसी अनुभूति हो रही है जैसे हम साक्षात पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सामने बैठकर कथा श्रवण कर रहे है। इसके लिये आयोजकों को बहुत बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद जो इतनी अच्छी व्यवस्था उन्होंने की है।

आज चतुर्थ दिवस की कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने नंदी की गलत वाणी के विषय मे बताते हुये बताया की इसी कारण नंदी को शिव जी के साथ न रहकर मंदिर के बाहर रहने का श्राप मिला और वो मंदिर के बाहर रहते है। उसी तरह हमें भी अपनी वाणी मे बैलेंस बनाकर निंदा चुगली आदि से बचना चाहिये। क्योंकि शिव की प्राप्ति ये सबसे बड़े बाधक हैं। अंत मे आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर चतुर्थ दिवस की कथा के सीधे प्रसारण को विश्राम दिया गया।ज्ञात रहे की अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण प्रतिदिन मध्यान्ह 1 बजे से 4 बजे तक पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में कीया जा रहा है। जिसे भोग भंडारे के साथ 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को विराम दिया जायेगा। महानदी काम्प्लेक्स के डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने सभी शिव भक्तों, आमजनों सहित, अंचलवासीयों से अधिकसे अधिक संख्या मे उपस्थित होकर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा का पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में निर्मित पंडाल में बैठकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करने हेतु एवं 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को भोग प्रसाद भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करने हेतु विनम्र अपील की ह

Related Articles

Back to top button