तेज रफ्तार कार बना मौत का कहर पेड़ से टकराते ही कार में लगी आग कार जल कर खाक क्षेत्र में मचा हड़कम

तेज रफ्तार कार बना मौत का कहर पेड़ से टकराते ही कार में लगी आग कार हुवा जल कर खाक क्षेत्र में मचा हड़कम
कोरब जिले में तेज रफ्तार कर हमने का नाम ही नहीं ले रहा है
Samachar Chhattisgarh : कड़ी मे एक बड़ी दुर्घटना निकाल कर सामने आ रही है तेज रफ़्तार आल्टो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई टक्कर इतनी जबरदस्त थी देखते ही देखते कार मे आग लगने से कार मे दो सवार युवक मे एक युवक कार मे जल कार खाक हो गया वही दूसरा युवक किसी तरह से कार से बाहर निकल गया लेकिन वहां बुरी तरह से झुलस गया है इस घटना के बाद लोगों भीड़ जमा हो गई है मिली जानकारी के अनुसार घटना पसान थाना के अंतर्गत पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग पर कारी माठि मोड़ के पास की है इसकी सुचना पर मौके पर पुलिस व डायल 112की टीम दो की पहचान नहीं हो पाई है कौन सी टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जांच मे जुटी है आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाला जा रहा है बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार कार कोरबा पेंड्रा की ओर जा रहा था इस बीच यह घटना घटी है पुलिस कर रही है मामले की जांच की आग किस कारण लगी है