BREKING NEWS

चिलचिलाती धूप में बच्चे हो रहे बेहाल अभिभावक कर रहे हैं  प्रसासन से अवकाश देने की मांग

चिलचिलाती धूप में बच्चे हो रहे बेहाल अभिभावक कर रहे हैं  प्रसासन से अवकाश देने की मांग

 

Samachar Chhattisgarh Korba :स्कूल से लौटते वक्त चिलचिलाती धूप में बच्चे हो रहे बेहाल अभिभाव प्रशासन से अवकाश देने की मांग कर रहे हैं। भले ही प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी का समय 11:00 बजे निर्धारित तो किया गया ,ले किन बच्चों को स्कूल से घर पहुंचने तक गर्मी चरम सीमा पर रहती है जिससे बच्चे बेहाल हो जा रहे हैं

 

 

 

अभिभावकों ने कहा कि स्कूल छूटने के बाद बच्चों के घर पहुंचने के समय तक धूप झुलसाने लगती है। ओर काफ़ी गर्म हवा चल रही है। इस दौरान बच्चे स्कूल से घर आते-आते सुस्त पड़ जाते है। अभिभावकों ने कहा सुबह 9 बजे के बाद से ही गर्मी असहनीय हो रही है,इतनी गर्मी में स्कूल लगाना उचित नहीं है खासकर तब जब बहुत से सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि निजी स्कूलों में भी पर्याप्त पंखे कूलर और वॉटर कूलर की व्यवस्था नहीं है,

 

दोपहर में बच्चों को घर छोडने जा रही स्कूल बसों में पसीने से तरबतर हुए बच्चों को गर्मी से बेचैन देखा जा रहा है बच्चों के स्वास्थ्य के प्रतिकूल मौसम को देखते हुए सभी ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासन से मांग की है कि एक सप्ताह पहले ही स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button