Accident

तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने बाइक सवार युवक को ली  चपेट में जिससे मौके पर ही मौत 

तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने बाइक सवार युवक को ली  चपेट में जिससे मौके पर ही मौत

 

Samachar Chhattisgarh. मानिकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरमोरा के पास तेज रफ़्तार छोटा हाथी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके स्थल पर ही मौत हो गई इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ उमर पड़ी इस घटना के सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौखिक स्तर पर पहुंची और वहां को जब तक कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बाइक से दादार की ओर जा रहा था इसी बीच केसरवानी भवन के पास एक तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टकर मारी टकर इतनी जबरदसत था की बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई मृतक शक्ति जिला का रहने वाला था जो कोरबा में रोजी मंजूरी कर राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था इस घटना को सुनते ही परिजन मौके स्थल पर पहुंचे

Related Articles

Back to top button