CRIME

साढ़े तीन साल से फरार आरोपी गुरमेल सिंह उर्फ बंटी सरदार को सिविल लाईन रामपुर पुलिस ने पामगढ़ से किया गिरफ्तार  

 

साढ़े तीन साल से फरार आरोपी गुरमेल सिंह उर्फ बंटी सरदार को सिविल लाईन रामपुर पुलिस ने पामगढ़ से किया गिरफ्तार

जिले के पत्रकार कृष्णा राठौर, धीरज दुबे एवं मारकण्डे मिश्रा से मारपीट कर फरार था आरोपी

वर्ष 2022 की घटना था, आरोपी मूलरुप से पंजाब का रहने वाला है

आरोपी-गुरमेल सिंह उर्फ बंटी सरदार पिता कुलवंत उम्र 40 वर्ष पता-एम/312 विकासनगर गुरुद्वारा थाना कुसमुंडा, वर्तमान पता-542/66 साकेत विहार धनोरा, साहू ब्याज हॉस्टल के पास दुर्ग जिला दुर्ग (छग)

 अपराध कमांक-1337/2022 धारा 327, 294, 506, 323, 147 भादवि

Samachar Chhattisgarh.    मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कृष्ण कुमार राठैर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.12.2022 को यह एमपी नगर गार्डन के पास स्थित हंडी मटन दुकान में अपने दोस्त धीरज दुबे, दयानाथ मौर्य के साथ खाना खा रहे थे उसी समय सुषील यादव उर्फ पिंटू, एसपी सिंह, शैलेष झा एवं अन्य व्यक्ति के द्वारा इससे शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। पैसा नहीं देने पर इसे मां बहन की अष्लील गाली गुप्तार कर इसे हाथ मुक्का बेल्ट एवं पंच से मारपीट किए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मामले के आरोपी शैलेष झा, शषी प्रकाष सिंह, सुशील यादव उर्फ पिंटू, साहिद खान को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जा चुका है। मामले के फरार आरोपी गुरमेल सिंह उर्फ बंटी (सरदार) पिता कुलवंत सिंह क्वाटर नंबर एम-312 विकास नगर, कुसमुण्डा, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा जो घटना दिनांक से लगातार फरार होने से उसके विरुद्ध धारा 173(8) जाफौ के तहत चालान पेश किया गया था और आरोपी की पतासाजी व अनुसंधान जारी था। मामले के फरार आरोपी गुरमेल सिंह उर्फ बंटी सरदार पिता कुलवंत उम्र 40 वर्ष पता-एम/312 विकासनगर थाना कुसमुंडा जिला-कोरबा (छग) की पता तलाश की जा रही थी कि सूचना मिली कि आरोपी गुरमेल सिंह ग्राम चेउडीह तहसील पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा क्षेत्र में लुकछिप कर रहने की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना के मार्गदर्शन में सउनि दुर्गेश राठौर के नेतृत्व मंे आर. जितेंद्र सोनी, योगेश राजूपत, शेख शहबान को पामगढ़ रवाना किया गया। मुखबीर के बताए हुए घर पर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ किया गया जिसने अपने साथियों के साथ प्रार्थी व उसके दोस्तों के साथ मां बहन की अष्लील गाली गुप्तार कर बेल्ट एवं पंच और हाथ मुक्का से मारपीट करना बताया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाये जाने से दिनांक 29.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button