नोटिस के बाद कलेक्टर और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आमने सामने
कोरबा कलेक्टर के नोटिस देने के बाद कलेक्टर ओर पूर्व मन्त्री जय सिंह अग्रवाल आमने-सामने उन्होने कहा की ना मे कलेक्टर का चपरासी हूं ना ही मातहत अधिकारी हु मुझे आदेश नहीं दे सकते हैं
कोरबा कलेक्टर के नोटिस देने के बाद कलेक्टर ओर पूर्व मन्त्री जय सिंह अग्रवाल आमने-सामने
उन्होने कहा की ना मे कलेक्टर का चपरासी हूं ना ही मातहत अधिकारी हु मुझे आदेश नहीं दे सकते हैं
Samachar Chhattisgarh Korba.
कोरबा राज्यपाल रमेन डेगा के कोरबा प्रवास के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर की राज्यपाल से मुलाकात की फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले में कोरबा कलेक्टर ओर पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल आमने-सामने उन्होंने टीपी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में मीडिया
.से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ का वरिष्ठ भाजपा आदिवासी नेता जो राज्यपाल के प्रवास के दौरान जो मीडिया के माध्यम से फोटो वायरल हुआ है उसमें देखा गया कि राज्यपाल और कोरबा कलेक्टर दोनों कुर्सी पर बैठे हुए हैं और वरिष्ठ आदिवासी नेता ज्ञापन लेकर खड़े हैं उन्हें वहां बैठने को भी नहीं कहा उसे फोटो को देखकर मुझे काफी पीड़ा हुई जिससे मेरे फेसबुक में उसे पीड़ा को व्यक्त किया गया उन्होंने कहा कि जहाँ से यह
पोस्ट कहां से वायरल हुई है और अखबार में कैसे लगा यह जांच का विषय बनता है और यह फोटो जारी किसने की है उन्होंने कहा कि कलेक्टर का मे नौकर नहीं हूं ना ही मातहत अफसर वहा मुझे इस तरह के निर्देश देने का अधिकार नहीं है उन्होंने बताया कि अभी-अभी हाल में हम बोल को और ऐसे सेल का दौरा किया इसमें हमने जो कोरबा का हाल देखा है इसके बाद हमारे द्वारा कहा गया था कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो
आने वाले समय में उग्र आंदोलन करके कलेक्टर का घिराव किया जाएगा ऐसी बात कही गई थी शायद उस वजह से नोटिस भेजा गया होगा लेकिन मे पोस्ट नहीं हटाऊंगा उन्होंने कहा कि अगर कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत ने जय सिंह अग्रवाल को औपचारिक नोटिस जारी कर फेसबुक से पोस्ट हटाने के लिए कहा है तो पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने साफ तौर पर मना करते हुए कहा कि अगर मुझे निवेदन किया जाता तो शायद वह पोस्ट हटा देता अब ना मैं कोई जुर्म किया है ना ही कुछ गलत किया है इसलिए जब आदेश दिया गया तो वह इसे नहीं मानेंगे