रामपुर सिविल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोड़ी एक सूने मकान में चोरों ने किया लाखों का हाथ साफ

रामपुर सिविल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोड़ी एक सूने मकान में चोरों ने किया लाखों का हाथ साफ
Samachar Chhattisgarh Korba.रामपुर सिविल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोड़ी गांव के एक सूने मकान में चोरों ने किया लाखों का हाथ साफ मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार डहरिया गोहड़ि निवासी अपने परिवार के साथ वहां निवास करते हैं खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करते हैं रोज की तरह खेती किसानी करने के लिए वह बाहर से ताला लगाकर खेती करने के लिए गए हुए थे और घर में कोई नहीं था
https://you
लगभग 2:30 बजे के आसपास वह खेती कर घर वापस लौटा तो देखा कि घर का ताला टुटा हुवा पाया गया ओर जब अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा हुवा मिला और
अलमारी टूटा हुआ था जिसमें नगदी 20000 रूपये और सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थे जिसे चोरों ने साफ कर ले गए इसकी जानकारी तत्काल रामपुर सिविल थाना को दी गईं जिसके बाद पुलिस और डॉग एस्कॉर्ट मौके स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई