BREKING NEWS

रामपुर सिविल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोड़ी एक सूने मकान में चोरों ने किया लाखों का हाथ साफ 

रामपुर सिविल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोड़ी एक सूने मकान में चोरों ने किया लाखों का हाथ साफ

Samachar Chhattisgarh Korba.रामपुर सिविल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोड़ी गांव के एक सूने मकान में चोरों ने किया लाखों का हाथ साफ मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार डहरिया  गोहड़ि निवासी अपने परिवार के साथ वहां निवास करते हैं खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करते हैं रोज की तरह खेती किसानी करने के लिए वह बाहर से ताला लगाकर खेती करने के लिए गए हुए थे और घर में कोई नहीं था

https://you

लगभग   2:30 बजे के आसपास वह खेती कर घर वापस लौटा तो देखा कि घर का ताला टुटा हुवा पाया गया ओर जब अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा हुवा मिला  और

 

अलमारी टूटा हुआ था जिसमें नगदी  20000 रूपये और सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थे जिसे चोरों ने साफ कर ले गए इसकी जानकारी तत्काल रामपुर सिविल थाना को दी गईं जिसके बाद पुलिस और डॉग एस्कॉर्ट  मौके स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस प्रार्थी के  रिपोर्ट के आधार पर  पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई

Related Articles

Back to top button