CRIME
कलयुगी माँ ने अपने शराबी बेटे से तग आकर कुल्हाड़ी से वारकर उतारा मौत के घाट

जांजगीर जिला ब्रेकिंग
सामचार छत्तीसगढ़ -शराबी बेटे से तग आकर कलयुग के मां ने अपने ही बेटे को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा बताया जा रहा है की मृतक रोज-रोज शराब पीने के लिए अपनी मां से पैसा मांगता था और पैसा देने से मना करने पर वह गाली गलौज एवं मारपीट की करता था जिसके कारण कलयुगी मां ने या आत्मा घाती कदम उठाना पड़ा
यह मामला जांजगीर जिला नवागढ़ थाने का है बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीकर घर में पैसा देने के लिए परेशान करता था अगर नहीं देने पर वह अपनी मां से मारपीट करता था रोज की तरह मृतक सुनील कुमार सूर्यवंशी करीबन 12:00 बजे शराब पीने के लिए अपनी मां से पैसा मांगने गया था जिससे आरोपी मृतक से काफी परेशान रहती थी जिससे शराबी बेटे से आरोपी माने आवेश में आकर सुनील कुमार सूर्यवंशी को टागी से सिर मे वार कर यह आत्मघाती कदम उठाना पड़ा