FeaturedNATIONAL

छेड़छाड़ के बाद समझौते में विवाद, बाप बेटे ने पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश के देवास जिले में छेड़छाड़ के बाद समझौते में हुए लेनदेन को लेकर बाप-बेटे और युवक में विवाद हो गया। विवाद इनता बढ़ गया कि बाप-बेटे ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में ग्राम बालिया टप्पर पुरा की है। बताया जा रहा है कि सुतारिया 40 पिता सीलदार और नरेंद्र व उसके पिता छोटे के बीच छोड़छाड़ को लेकर समझौता हुआ था। जिसके बदले सुतारिया को पैसे देना था। लेनदेन काे लेकर तीनों के बीच विवाद हो गया और बाप-बेटे ने मिलकर लाठी-डंडे से उनकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को दर दबोचा। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। जांच के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button