BREKING NEWSFeaturedNATIONAL
Bill Gates attends Anant-Radhika’s pre-wedding अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचे बिल गेट्स, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने केवडिया पहुंचे बिल गेट्स, आदिवासी महिला रिक्शा चालकों से भी करेंगे मुलाकात
Bill Gates attends Anant-Radhika’s pre-wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स( Bill Gates) भी दोपहर को गुजरात पहुंचे। बिल गेट्स दोपहर करीब 2 बजे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार करने केवडिया पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने यहां की स्थानीय आदिवासी महिला रिक्शा चालकों से मुलाकात की। साथ ही कैफेटेरिया चलाने वाली महिलाओं से भी चर्चा की। इसके अलावा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में बने आरोग्य वन समेत अन्य जगहों का भी दौरा किया।