दिल्ली में आज भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। AAP वर्कर्स का प्रदर्शन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ है। भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।
AAP आज प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी। इसके चलते पीएम आवास के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। शराब नीति घोटाला मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। वे 28 मार्च तक ED की हिरासत में हैं।
इधर, केजरीवाल ने आज ED कस्टडी से दूसरा सरकारी आदेश जारी किया। आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि मोहल्ला क्लिनिक में गरीबों के लिए दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। लोगों को मुफ्त जांच और दवाई मुहैया कराई जाए।
केजरीवाल ने 24 मार्च को जल मंत्रालय के नाम पहला सरकारी आदेश जारी किया था। उन्होंने जल मंत्री आतिशी को निर्देश दिया था कि दिल्ली में जहां पानी की कमी है, वहां टैंकरों का इंतजाम करें। उन्होंने कोर्ट में पेशी के समय कहा था कि वे इस्तीफा नहीं देंगे, जरूरत पड़ी तो जेल से सरकार चलाएंगे।