CHHATTISGARHFeatured

सीएम विष्णुदेव साय कल जगदलपुर दौरे पर, महेश कश्यप के नामांकन रैली में होंगे शामिल

इस दौरान दोनों पार्टी ने सभा का आयोजन किया है। मां दंतेश्वरी के मंदिर में दर्शन करने के बाद विशाल रैली निकालकर नामांकन दाखिल करने जाएंगे। नामांकन दाखिल करने को लेकर पुलिस का जगदलपुर में सख्त पहरा होगा। इधर, बहुजन समाजवादी पार्टी से आयतु राम मंडावी और CPI से फूल सिंह कचलाम ने नामांकन दाखिल कर दिया है। बस्तर। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी 27 मार्च को नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगे। भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप की नामांकन रैली में CM विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव समेत मंत्री और नेता शामिल होंगे। वहीं, कांग्रेस के कवासी लखमा की नामांकन रैली में पूर्व CM भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहेंगे।
27 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे जगदलपुर में चर्च के सामने स्थित मिशन कंपाउंड में सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में CM विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, मंत्री केदार केदार कश्यप समेत बस्तर के तमाम भाजपा नेता और विधायक रहेंगे। इसके अलावा डिप्टी CM विजय शर्मा और अरुण साव के शामिल होने की भी संभावना है।

Related Articles

Back to top button