BREKING NEWSFeatured
Cruelty under the pretext of chocolate चॉकलेट के बहाने दरिंदगी, CG में 13 साल के लड़के ने 2 सगी बहनों का किया रेप
Cruelty under the pretext of chocolate बिलासपुर. नाबालिग लड़के पर पड़ोस में रहने वाली दो बच्चियों के साथ रेप करने का आरोप है. परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की है. लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर आज कलेक्टर से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.वहीं बच्चियों ने इसकी शिकायत परिजनों से की तो मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन कार्रवाई न होने पर परिजन एसपी, कलेक्टर को सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Cruelty under the pretext of चॉकलेट