FeaturedNATIONAL

शादी में बज रहे DJ को बंद करने पहुंची डायल 100, युवक ने आरक्षक के साथ की अभद्रता, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के डबरा सिटी थाना क्षेत्र के लड़ाईयां पूरा में रात ढाई बजे तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने पहुंचे 100 डायल पर तैनात आरक्षक महेंद्र चंदेल से गाली गलौज और अभद्रता करने का मामला सामने आया हे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके आधार पर थाना प्रभारी को निर्देशित कर कार्रवाई करने की बात कही है।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब मामले से बचती नजर आ रही है। हालाकि ASP निरंजन शर्मा ने कहा कि वीडियो देखने के बाद थाना प्रभारी को निर्देशित कर कार्रवाई कराई जाएगी। दरअसल, इन दिनों स्कूली छात्र-छात्राओं के पेपर चल रहे हैं। ऐसे में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाना प्रतिबंधित है। इसके बाद भी लोग शासन के इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हे।

मामला डबरा शहर के लड़ाईयां पूरा का बताया जा रहा है। जहा शादी समारोह के दौरान रात ढाई बजे शिकायत मिलने पर तेज आवाज में चल रहे DJ को बंद कराने पहुंचे 100 डायल पर तैनात पुलिस कर्मी आरक्षक से गाली गलौज और उसे धमकाया गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में लाठी उठाकर आरक्षक को मारने की धमकी देने वाला शख्स अपना नाम मंगल ठाकुर बता रहा है।

Related Articles

Back to top button