Social
कुछ घंटों में शुरू हो जाएगा चंद्र ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं:

कुछ घंटों में शुरू हो जाएगा चंद्र ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं:
Samachar Chhattisgarh : साल का पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च 2025 यानी आज लगने जा रहा है, जो कि भारत में दृश्यमान नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण आज सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर आरंभ होगा और इसका समापन दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर होगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि 6 बजकर 02 मिनट की रहेगी.
चंद्र ग्रहण 2025 आज लग रहा है और आज होली का भी त्योहार है.
मार्च यानी आज फाल्गुन पूर्णिमा है और आज होली का त्योहार भी मनाया जा रहा है. होली के इस शुभ अवसर पर आत्मा के कारक सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे. वहीं. होली पर आज साल के पहले चंद्र ग्रहण का साया भी पड़ने वाला है. आज चंद्र ग्रहण सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और यह ग्रहण दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. क्योंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में सुबह के वक्त लग रहा है तो इससे साफ हो जाता है कि भारत में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा. ऐसे में इस चंद्र ग्रहण सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा और सूतक न लगने से सभी लोग होली का पर्व आराम से मना सकेंगे.
साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025, शुक्रवार को सिंह राशि और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि चंद्र ग्रहण एक ब्लड मून (लाल चांद) के रूप में दिखाई देगा. इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा, शनि और सूर्य से दृष्ट होगा. इस ग्रहण में अग्नि तत्व की प्रधानता होगी. तो आइए जानते हैं कि क्या साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान होगा.