BREKING NEWSFeatured

Korba Breaking रविवार को भी खुलेंगे सभी बैंक

कोरबा 02 मार्च 2024/ Korba Breaking महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का आधार नंबर से बैंक लिंकेज की कार्यवाही करने के लिए 03 मार्च रविवार को कोरबा जिले के सभी बैंक खुले रहेंगे। लीड बैंक मैनेजर श्री नरोत्तम सिंह ठाकुर ने बताया कि महतारीमहतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही का बैंक लिंकेज की कार्यवाही सभी बैंको में रविवार को भी संपादित की जाएगी। इसके लिए बैंकों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

Korba Breaking
Korba Breaking

Related Articles

Back to top button