कोरबा जिले के गांव पटिया पाली में 120 साल पुराना चमत्कारी तालाब

कोरबा जिले के गांव पटिया पाली में 120 साल पुराना चमत्कारी तालाब
आपने सब तरह के चमत्कार देखे होंगे लेकिन आपने चमत्कारी तालाब नहीं देखे होंगे हम बात कर रहे है कोरबा जिले पटिया पालि गांव की जहां यह 100 से 120 साल पुराना है तालब स्थित है जिसे ग्रामीण बड़ा तालाब भी कहते हैं ग्रामीणों यह मानते है कि उस तालाब में साथ देवियों का वास है उस जमाने में आसपास के दर्जन भर गांव के लिए न सिर्फ पीने के पानी के लिए एक मात्र जरिए ये तालाब था इसका पानी किसी औषधि से कम नहीं था इस पानी में नहाने से त्वचा से संबंधित रोग दूर हो जाते है और उस तालाब के पानी को पीने से कई तरह की बीमारी ठीक हो जाती है इस तालाब का चमत्कार आज भी कायम है ग्रामीण बताते हैं कि तालाब के पानी का बोतल में डालकर कई साल तक रख दिया जाए तब भी इसकी मिठास कम नहीं होती है हालांकि अब घर घर नल और बोर् स्थापित होने की वजह से पहले की तरह इस बड़े तालाब का इस्तेमाल नहीं किया जाता है अगर कोई ग्रामीण बीमार होता है तो इस चमत्कारी तालाब का पानी पिलाया जाता है और वह व्यक्ति ठीक हो जाता है ऐसे में पुराना और नए जेनरेशन है लेकिन वहां के ग्रामीण आज भी उसे तालाब की पूजा करते है