Social

कोरबा पुलिस द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई

 

 

कोरबा पुलिस द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई

 

Samachar Chhattisgarh :  पुलिस अधीक्षक कोरबा  सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नितिश कुमार ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक  भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में कोरबा जिले में कार्यरत विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंट द्वारा फ्लोरा मैक्स कंपनी की ठगी की शिकार महिलाओं को लोन रिकवरी के नाम पर धमकाए जाने पर एजेंटों के विरुद्ध सतत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उपरोक्तनुसार 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं ।

उपरोक्त दर्ज एफ आई आर अनुसार अब तक कुल 09 प्रकरणों में 10 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर , शेष प्रकरणों में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

 

नाम गिरफ्तार आरोपीगण :—–

 

1. बंधन बैंक एजेंट करण जाटवर और अजय यादव ।

2. एच डी एफ सी बैंक एजेंट गौतम उपाध्याय , पवन दुबे और अरुण लकड़ा

3. L&T माइक्रोफाइनेंस एजेंट अभिषेक यादव ,पुष्पेंद्र खरवार, सोनू खान , रमेश साहू और देव टंडन

Related Articles

Back to top button