नैतिक कुमार राठौर 10वी CSBE बोर्ड परीक्षा93.8/ अंक हासिल कर अपने स्कूल के गौरव का मान बढ़ाया

नैतिक कुमार राठौर 10वी CSBE बोर्ड परीक्षा93.8/ अंक हासिल कर अपने स्कूल के गौरव का मान बढ़ाया
Samachar Chhattisgarh कोरबा जिले के नैतिक कुमार राठौर ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी जिन्होंने 93.8/से अक हासिल कर स्कूल टॉपर बना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं इस परीक्षा में कोरबा जिले के गेवरा D. A.V. PUBLiC SCH GEVRA हाई सेकेंडरी स्कूल इंग्लिश मीडियम के छात्र नैतिक कुमार राठौर ने 93.8/ अक हासिल कर स्कूल में टॉप किया नैतिक कुमार राठौर के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनके स्कूल बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ा नैतिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता और गुरु जनों को दिया है उन्होंने कहा कि मेरी मां और शिक्षकों का अटूट विश्वास और समर्थन मेरे लिए सबसे बड़ा शहर रहा उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की नैतिक राठौर इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है की कड़ी मेहनत और समापन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है हमें उम्मीद है कि भविष्य में इसी तरह की सफलता हासिल करेगा और अपने माता और शिक्षकों का नाम रोशन करेगा