ठाणे के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे चीन में बंधक बनाकर जबरन काम करवाया जा रहा था। उसका कहना है कि चीन की कंपनी उसे लोगों को ठगने के लिए मजबूर कर रही थी। उसे एक फर्जी कॉल सेंटर में नौकरी दी गई थी जहां से विदेशियों को ठगने के लिए फोन किया जाता था। 23 साल के एससी यादव ने पुलिस को बताया कि वह पिछले साल नौकरी करने के लिए चीन गया था। उसे एक कॉले सेंटर में जॉब मिली। पहले तो उसे पता चला कि उससे जो काम करवाया जा रहा है वह गलत नहीं है। लेकिन बाद में सारी पोलपट्टी खुल गई। दरअसल उस कॉल सेंटर में ठगी का धंधा चलता था। यहां से विदेश को फोन किया जाता था और क्रिप्टो करंसी में निवेश का ऑफर दिया जाता था जो कि पूरी तरह से फ्रॉड था।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एससी यादव ने बताया कि उसने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पुरी की थी। इसके बाद वह नौकरी की तलाश में था। अपने एक रिश्तेदार के जरिए उनका संपर्क किसी विदेशी एंप्लॉयर से हो गया। 65 हजार रुपये महीने कीसैलरी पर चीन में काम करने का ऑफर दिया गया तो वह तैयार हो गया। यादव ने बताया कि उनके साथ 30 और भी भारतीय वहां काम करते थे।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, शुरू में लगा कि हमसे सही काम करवाया जा रहा है। बाद में पता चला कि हमसे फोन करवाकर अमेरिका, यूके और यूरोप के दूसरे देशों के लोगों को ठगा जा रहा है। बड़े मुनाफे के लिए लोगों से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का ऑफर दिया जाता था। लेकिन वे दोबारा क्रिप्टो से पैसे नहीं निकाल पाते थे। इसके अलावा यादव ने कहा कि उन्हें पूरी सैलरी भी नहीं दी जाती थी। इसके बाद भारतीय दूतावास से संपर्क करके उन्होंने वापसी का प्रयास शुरू कर दिया।