CHHATTISGARHFeatured

CG NEWS : काम के सिलसिले में मिलने आई महिला से होटल में दुष्कर्म, पीएचई विभाग का ईई गिरफ्तार

जगदलपुर : दुष्कर्म मामले में दंतेवाड़ा पीएचई विभाग के ईई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एक महिला किसी काम के सिलसिले में पीएचई विभाग के ईई हर्ष कुमार शेडे से मिलने आई थी. इस दौरान महिला के साथ होटल में ईई ने अनाचार किया. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा पीएचई विभाग के ईई हर्ष कुमार शेडे से किसी काम के सिलसिले में महिला मिलने आई थी. इस दौरान 7 फरवरी को जगदलपुर के होटल में पीएचई के ईई महिला से मिलने पहुंचा. यहां उसने दबाव पूर्वक महिला के साथ अनाचार किया और बाद में समझौता करने के लिए धमकी देने लगा. फोन पर धमकी देने के लिए चार अन्य लोगों का फोन महिला के पास आया. जिससे परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने पीएचई विभाग के ईई को हिरासत में लिया. महिला का आरोप है कि ईई हर्ष कुमार पहले भी इसी तरह से उसके साथ दबाव पूर्वक अनाचार कर रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button