पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में कपिलेश्वर महिला मंडल सेवा समिति के द्वारा कथा वाचक वृंदावन मथुरा पंडित कृष्ण गौड़ शास्त्री के मुख से अमृत पान कराया जाएगा

पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में कपिलेश्वर महिला मंडल सेवा समिति के द्वारा कथा वाचक वृंदावन मथुरा पंडित कृष्ण गौड़ शास्त्री के मुख से अमृत पान कराया जाएगा
Samachar Chhattisgarh: रविशंकर शुक्ल नगर कपालीश्वर मंदिर में स्थित प्रांगड़ मे हर साल की तरह इस साल भी कपलीश्वर महिला मंडल सेवा समिति और वार्ड वासियों के द्वारा 17 मार्च से 24 मार्च तक संगीतमय श्रीमद भागवत गीता कथा आयोजन कीया जा रहा है कथा श्री धाम वृंदावन मथुरा से पधारे पंडित कृष्ण गोद शास्त्री बृजवासी के मुख से भागवत अमृत कथा का रसपान कराएंगे यह कथा का प्रारंभ 17 मार्च कलश यात्रा से शुरुहोगी जो कलश यात्रा कपिलेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगी और साडा शिव मन्दिर से जल भरकर रविशंकर शुक्ल नगर के कपलीश्वर मंदिर के प्रांगड़ में सम्पन्न होगी 18 मार्च को कुन्ती स्तुति भीष्म स्तुति का श्री सुखदेव प्राकट्य की कथा का श्रवण पान कराया जाएगा 19 मार्च तृतीया को ध्रुव और भक्त प्रहलाद चरित्र श्री नरसिंह अवतार की कथा का श्रोतागण रसपान करेंगे
चतुर्थ दिवस 20 मार्च को वामनअवतार श्री राम अवतार श्री कृष्ण जन्माष्टमी झांकियां के साथ आनंद मंग्या होगा
पंचम दिवस में 21 मार्च को श्री कृष्णा बाल लीला और गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग लगेगा
छठवें दिवस 22मार्च को महाराष्ट्र कृष्ण रुक्मणी विवाह का उत्सव मंगल होगा
सातवें दिवस 23 मार्च को सुदामा चरित्र, कुरुक्षेत्र मैं राधा कृष्ण का मिलन भगवान सुखदेव विदाई एवं व्यास पूजन ह
आठवे दिवस 24 मार्च को हवन आरती व प्रसाद वितरण के साथ श्रीमद् भागवत कथा आयोजन का समापन होगा